गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने की 5 बैंककर्मियों की हत्या
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (14:20 IST)

अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने की 5 बैंककर्मियों की हत्या

Taliban | अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने की 5 बैंककर्मियों की हत्या
हेरात (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आतंकवादियों ने देश के केंद्रीय बैंक 'दा अफगानिस्तान बैंक' के 5 कर्मचारियों की हत्या कर दी है।
 
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जैलानी फरहाद ने बताया कि केंद्रीय बैंक के कर्मचारी गुरुवार को सीमावर्ती शहर इस्लाम काला से प्रांतीय राजधानी हेरात शहर की ओर जा रहे थे, तभी कुहसान जिले के अहमद अबाद इलाके में सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने उनकी अपराह्न लगभग 3.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि बैंककर्मियों ने शहर लौटने से पहले पुलिस को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी नहीं दी थी। यह घटना निशाना बनाकर किए गए हमलों की हालिया श्रृंखला में सबसे बड़ी है।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन आतंकवादी समूह ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में आतंकवादी घटनाओं में 3,400 से अधिक नागरिक मारे गए और 6,900 से अधिक अन्य घायल हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना को काबू में करने के लिए भोपाल अपना रहा ‘भीलवाड़ा मॉडल’ !