शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 21 civilians killed in Armenia's missile attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (08:27 IST)

अर्मेनिया के मिसाइल हमले में 21 नागरिकों की मौत : अजरबैजान

अर्मेनिया के मिसाइल हमले में 21 नागरिकों की मौत : अजरबैजान - 21 civilians killed in Armenia's missile attack
बाकू। अजरबैजान ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि बर्दा जिले में अर्मेनिया के मिसाइल हमले में कम से कम उनके 21 नागरिकों की मौत हो गई और अन्य 70 घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार देश के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने कहा कि यह मिसाइल हमला एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुआ जहां व्यापार सुविधाएं स्थित हैं।

अर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शुशन स्टेपियन ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया कि उनके देश ने बर्दा पर हमला किया था।

अर्मेनियाई के समाचार आउटलेट अर्मेनप्रेस ने बताया कि अज़रबैजान की सेना ने बुधवार को नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के स्टीफनकैर्ट शहर और शुशी शहर पर बमबारी की जिसमे कई नागरिक हताहत हुए।

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने मंगलवार को अजरबैजान और अर्मेनिया के प्रमुख नेताओं से नागोर्नो-करबाख क्षेत्र को लेकर संघर्ष विराम का पालन करने की अपील भी की थी जिसका हालांकि कोई असर नजर नहीं आ रहा हैं।

अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच सोमवार को मानवीय आधार पर संघर्ष विराम को लेकर समझौता हुआ था, जिसके कुछ देर बाद ही इस समझौते के उल्लंघन की रिपोर्ट्स भी आई थी।
ये भी पढ़ें
Brics देशों के सम्मेलन में बोले प्रह्लाद पटेल, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है पर्यटन क्षेत्र