रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 Air Force planes collided in the air
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (13:02 IST)

हवा में टकराए वायुसेना के 2 विमान, 3 लोगों की मौत

air force
सियोल। दक्षिण कोरियाई वायुसेना के 2 विमान शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान हवा में आपस में टकरा गए जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। आपात अधिकारियों ने बताया कि 2 केटी-1 प्रशिक्षक विमान आपसी टक्कर के बाद दक्षिण-पूर्वी सचियोन शहर के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
 
उन्होंने विभाग के नियमों का हवाला देते हुए गोपनीयता की शर्त पर बताया कि 3 लोग मृत पाए गए हैं और 1 घायल है। अधिकारियों ने बताया कि 3 हेलीकॉप्टरों, 20 वाहनों और दर्जनों आपातकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
वायुसेना ने विमानों के बीच टक्कर होने की पुष्टि की है। लेकिन सेना ने एक बयान में कहा कि वह हताहतों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या विमान के पायलटों ने सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश की थी? उसने कहा कि केटी-1 विमान में 2 सीट होती हैं।(सांकेतिक चित्र)
 
ये भी पढ़ें
क्‍या होता है ‘तख्‍तापलट’, दुनिया के इन देशों में इतनी बार हो चुका है, क्‍या पाकिस्‍तान में जाएगी इमरान की कुर्सी?