• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 1962 India-China war Chinese media
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जुलाई 2016 (16:56 IST)

चीनी मीडिया ने कुरेदा घाव '1962 की मानसिकता में ही अटका है भारत'

Chinese media 1962 India-China war चीनी मीडिया
बीजिंग। चीन द्वारा एनएसजी में भारत का प्रवेश बाधित करने को लेकर नई दिल्ली की कड़ी प्रतिक्रियाओं के बीच एक चीनी सरकारी समाचार पत्र ने सोमवार को कहा कि भारत अब भी 1962 के युद्ध की मानसिकता मे ''अटका हुआ है'' और उसने बीजिंग के रुख का अधिक तथ्यपरक मूल्यांकन किए जाने की अपील की।
'ग्लोबल टाइम्स' के एक लेख में कहा गया कि 'ऐसा प्रतीत हो रहा है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश पाने में असफल रहने के मद्देनजर भारतीय लोगों के लिए सोल में पिछले महीने के अंत में हुई एनएसजी की संपूर्ण बैठक के परिणामों को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है। यह लेख ''चीन, भारत को सहयोग के लिए पुराने रख को त्याग देना चाहिए'' शीषर्क के तहत छपा है।
 
इसमें कहा गया कि 'कई भारतीय मीडिया (संस्थान) केवल चीन पर दोष मढ़ रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि इस विरोध के पीछे चीन के भारत विरोधी एवं पाकिस्तान समर्थक उद्देश्य हैं। कुछ लोग चीन एवं चीनी उत्पादों के खिलाफ विरोध करने के लिए सड़कों पर भी उतर आए और कुछ समीक्षकों ने कहा कि इस घटना से भारत एवं चीन के संबंध ठंडे पड़ जाएंगे। (भाषा)