• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 19 people killed in Philippine storm
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (15:34 IST)

फिलीपीन्स में तूफान से 19 लोगों की मौत, हजारों हुए बेघर

फिलीपीन्स में तूफान से 19 लोगों की मौत, हजारों हुए बेघर - 19 people killed in Philippine storm
मनीला। फिलीपीन्स के मध्य हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो हुई है और पूरे प्रांत की संचार और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। प्रभावित प्रांत की गवर्नर ने कहा कि उनका द्विपीय सूबा जमींदोज गया है।

 
जानकारी के मुताबिक राय नामक तूफान शुक्रवार रात को फिलीपीन्स के दक्षिण और मध्य प्रांत में तबाही मचाकर दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है। इस तूफान के रास्ते में रहने वाले 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले की गई तैयारी से कई लोगों की जिंदगी बचाई गई। जानकारी के मुताबिक राय तूफान के दौरान हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और अधिकतम गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही।
 
राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि तूफान से कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। सरकार की आपदा मोचन एजेंसी ने मौतों की संख्या 12 बताई है और इनमें से अधिकतर मृतकों के ग्रामीण होने की जानकारी दी है, जो पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में मारे गए। दीनागत में लगभग 95 प्रतिशत घरों की छत उड़ गई है, यहां तक आपात निवास की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
ये भी पढ़ें
बीजेपी सांसद ने खोया आपा, युवक को जड़ दिए थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो