गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 18 people died due to storm in America
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (12:13 IST)

अमेरिका में तूफान से 18 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त व 100 लोग घायल हुए

अमेरिका में तूफान से 18 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त - 18 people died due to storm in America
storm in America :  मध्य अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस राज्यों में आए शक्तिशाली तूफान के कारण 2 बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, कई मकान तबाह हो गए और बढ़ते तापमान के बीच हजारों लोगों को बिजली के बिना रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। तूफान से 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त व 100 लोग घायल हुए हैं।

 
ह्यूस्टन से मिले समाचार में अधिकारियों ने बताया कि ओक्लाहोमा सीमा के समीप टेक्सास की कुक काउंटी में 7 लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जहां शनिवार रात को आए तूफान ने एक ग्रामीण इलाके में भारी तबाही मचाई। कुक काउंटी के शेरिफ रे सैप्पिंगटन ने कहा कि यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है। भारी तबाही हुई है।
 
खोज व बचाव अभियान अब भी जारी : शेरिफ ने बताया कि मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 2 और 5 वर्ष थी। एक परिवार के 3 सदस्यों की भी तूफान से हुई तबाही में मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि लापता लोगों को ढूंढने के लिए खोज व बचाव अभियान अब भी जारी है।

 
100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त व 100 घायल हुए : सीबीएस न्यूज की खबर के मुताबिक टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने रविवार को बताया कि शनिवार को आए तूफान की वजह से करीब 100 लोग घायल हो गए हालांकि सटीक आंकड़ा बता पाना थोड़ा मुश्किल है। गवर्नर ने कहा कि 200 से ज्यादा मकान व अन्य इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गईं और 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। एबॉट ने कहा कि अगर संख्या नहीं बढ़ती है तो मुझे हैरानी होगी।
 
तूफान की वजह से कई मकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से तबाह हो गए और कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे भी उखड़ गए। वैली व्यू के आस-पास के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। बिजली समस्या से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक टेक्सास से लेकर कंसास, मिसौरी, अर्कांसस, टेनिसी और केनटकी तक 4,70,000 से ज्यादा लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।(भाषा)
 
Edited by Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दक्षिण एशिया में बढ़ती गर्मी से बच्चों के लिए है बहुत बड़ा ख़तरा : UNICEF