• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 1000 dies in myanmar, is there connection between earthquake and solar eclipse
Last Updated : शनिवार, 29 मार्च 2025 (11:46 IST)

म्यांमार में भारी तबाही, 1,000 से ज्यादा की मौत, क्या ग्रहण और भूकंप के बीच है कोई कनेक्शन?

म्यांमार में भारी तबाही, 1,000 से ज्यादा की मौत, क्या ग्रहण और भूकंप के बीच है कोई कनेक्शन? - 1000 dies in myanmar, is there connection between earthquake and solar eclipse
Earthquake news in hindi : म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई। भूकंप के कारण कई इलाकों में इमारतें ढह गईं और व्यापक क्षति हुई है। देश में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 के पार पहुंच गई। सूर्य ग्रहण से पहले आए भूकंप की वजह से सवाल उठ रहे हैं कि दोनों के बीच क्या कोई कनेक्शन है? ALSO READ: चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी
 
शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से करीब था। मांडले में भूकंप से कई इमारतें ढह गई। म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर दिखा और यहां कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए।
 
म्यांमार लंबे समय से चल रहे खूनी गृहयुद्ध की चपेट में है, और वहां पहले से ही एक बड़ा मानवीय संकट बना हुआ है। भूकंप के कारण म्यांमार में राहत एवं बचाव कार्यों को चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। हालांकि भारत, रूस समेत कई देशों से राहत सामग्री पहुंचाई गई है। ALSO READ: Earthquake: 1300KM दूर बैंकॉक में कैसे मची तबाही, दुनिया के 5 देश कांपे, 150 से ज्‍यादा मौतें, क्‍या है भारत का हाल?
 
क्या ग्रहण से है भूकंप का कनेक्शन : आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण है। ग्रहण से एक दिन पहले ही म्यांमार और थाईलैंड में भीषण भूकंप आया। इससे पहले भी कई बार ग्रहण के आसपास बड़े भूकंप आए हैं। 8 अप्रैल 2024 को सूर्य ग्रहण के पहले अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में बड़ा भूकंप आया था। हालांकि वैज्ञानिकों के अनुसार, ग्रहण और भूकंप का कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है। ये दोनों घटनाएं अलग अलग प्राकृतिक प्रक्रियाओं का परिणाम है। 
 
भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : थाईलैंड और म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद, भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से आपातकालीन स्थिति में उससे संपर्क करने को कहा। दूतावास ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के मामले में, थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई में स्थित वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। अब तक, किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यामांर, थाईलैंड के साथ ही भारत, बांग्लादेश और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आज सुबह भी अफगानिस्तान में भूकंप का झटका महसूस किया गया। 
edited by : Nrapendra Gupta