शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 10 people infected with Corona virus in Japan cruise
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (20:52 IST)

जापान के क्रूज में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

Japan
टोकियो। जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस क्रूज के यात्रियों को अलग रखा था, उनमें से कम से कम 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
सरकारी प्रसारक 'एनएचके' और जापानी मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी खबरों में यह जानकारी दी। जापान ने योकाहामा बे पर सोमवार को पहुंचे इस क्रूज में सवार 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया था।
 
दरअसल, जापान ने यह कदम 80 वर्षीय एक व्यक्ति के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया था। चीन में इस वायरस से 490 लोगों की जान जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
105 साल की परदादी ने पेश की मिसाल, 96 साल बाद पास की चौथी क्लास