गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Corona Virus : Child of 30 hours infected in China
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (20:37 IST)

दर्दनाक, चीन में 30 घंटे का बच्चा Corana Virus की चपेट में

दर्दनाक, चीन में 30 घंटे का बच्चा Corana Virus की चपेट में - Corona Virus : Child of 30 hours infected in China
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस की महामारी झेल रहे वुहान शहर में एक शिशु को जन्म के केवल 30 घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
 
यह शिशु अभी तक का सबसे कम उम्र का संक्रमित मरीज है। इस संक्रमण से चीन में अब तक करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि यह 'वर्टिकल ट्रांसमिशन' का मामला हो सकता है जिसमें संक्रमित मां से बच्चे में गर्भावस्था के दौरान या जन्म के बाद संक्रमण फैलता है। बच्चे को जन्म देने से पहले मां की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
 
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को रिपोर्ट दी थी जिसके अनुसार पिछले सप्ताह एक संक्रमित मां से जन्में बच्चे की जांच रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई थी।
 
माना जा रहा है कि यह संक्रमण बीते दिसंबर माह में वुहान शहर के बाजार से फैलना शुरू हुआ है। उस बाजार में जंगली जानवरों की बिक्री होती है। नए साल के मौके पर चीन से अन्य स्थानों पर जाने वालों के जरिए यह संक्रमण तेजी से फैला।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि इस वायरस से संक्रमित सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 90 वर्ष थी। रिपोर्टों के अनुसार संक्रमण से मरने वाले 80 प्रतिशत मरीजों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी।