Last Modified: त्रिपोली ,
बुधवार, 25 अप्रैल 2012 (12:19 IST)
लीबिया में नहीं होगी धर्म की राजनीति
लीबिया में एक कानून लागू किया गया है जो धार्मिक, क्षेत्रीय और कबायली पृष्ठभूमि के आधार पर राजनीतिक संगठनों के निर्माण पर प्रतिबंध और विदेशी धन पर रोक लगाता है।
सत्तारुढ़ नेशनल ट्रांजिशनल कौंसिल के एक सदस्य ने कहा कि क्षेत्रीय, कबायली या धार्मिक जुड़ाव के आधार पर राजनीतिक पार्टियों और संगठनों का निर्माण नहीं होना चाहिए।
विधि समिति के सदस्य मुस्तफा लांदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का विदेश में विस्तार नहीं हो सकता और वे विदेशी धन नहीं ले सकतीं।
उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक किसी राजनीतिक पार्टी के पास न्यूनतम 250 संस्थापक सदस्य और एसोसिएशन में सौ सदस्य होने चाहिए।
लीबिया में निर्वाचन समिति ने अप्रैल में कहा था कि यदि जून में प्रस्तावित चुनाव पहले ही होता है तो राजनीतिक दलों के गठन पर कानून जरूर लागू होना चाहिए। (भाषा)