सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI
Last Modified: वॉशिंगटन (एएनआई) , शुक्रवार, 23 नवंबर 2007 (17:29 IST)

मैंने रुश्दी को धोखा नहीं दिया-पद्‍मा

मैंने रुश्दी को धोखा नहीं दिया-पद्‍मा -
प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी और उनकी पत्नी व सुपर मॉडल पद्‍मा लक्ष्मी के बारे में सुनने में आ रही अफवाहों पर लगाम लगाते हुए इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने रुश्दी को किसी भी तरह का कोई धोखा दिया है।

इस साल जुलाई में इन दोनों ने अपने तीन सालों के वैवाहिक संबंधों को समाप्त करने के लिए तलाक की अर्जी दायर की है। ऐसा माना जा रहा था कि इस तलाक के पीछे पद्‍मा के राजकुमारी डायना के पूर्व प्रेमी टेड फ्रोस्टमैन के साथ संबंध हैं।

वैनिटी फेयर नामक पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में पद्मालक्ष्मी ने माना कि हम दोनों के संबंध कब टूटे, हमें खुद भी नहीं पता चला। सलमान मेरा सच्चा प्यार हैं और उनके व मेरे अलगाव का कारण कोई तीसरा पक्ष कभी नहीं हो सकता है।

कुछ दिनों पहले इस पत्रिका ने लक्ष्मी और फ्रोस्टमैन के संबंधों की खबर प्रकाशित की थी, जिसमें इनके संबंधों से सलमान और पद्मा के अलगाव की वजह बताया गया था।