मानवीय आपदा की ओर बढ़ रहा है गाजा
संयुक्त राष्ट्र। गाजा में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि कई सप्ताह तक चले भीषण संघर्ष के बाद 18 लाख फिलीस्तीनियों के लिए चिकित्सीय सेवाएं और अन्य सुविधाओं के ढहने के कगार पर आ जाने के कारण गाजा पट्टी स्वास्थ्य और मानवीय आपदा की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है।इसराइल द्वारा हमास नियंत्रित गाजा पट्टी पर बीती 8 जुलाई से किए जा रहे हमलों में अब तक कम से कम 1,676 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें अधिकतर नागरिक हैं। इसके अलावा इन हमलों में लगभग 9,000 लोग घायल हो चुके हैं।फिलीस्तीनी क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक जेम्स रॉले ने कहा कि गाजा पट्टी में चिकित्सीय सेवाएं और सुविधाएं ढहने के कगार पर हैं और संघर्ष बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य आपदा बढ़ रही है।रॉले ने कहा कि अब हम स्वास्थ्य और मानवीय आपदा की ओर देख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध तुरंत रोका जाना चाहिए। (भाषा)