ब्रिटिश काउंटी में पार्किंग की जगह बिकी 55,000 पौंड में
कार्नवाल में समुद्र किनारे बने रिसोर्ट में एकल (सिंगल) पार्किंग स्थल 55,000 पौंड में बिका है। यह ब्रिटेन की इस काउंटी में औसत वेतन से दोगुने से अधिक है।जमीन जायदाद कारोबारियों का कहना है कि सेंट इवेस टाउन में ट्रेंजेन्ना हिल पर इस राशि की पेशकश की गई है। यहां पार्किंग स्थल की बड़ी दिक्कत है।यही पार्किंग स्थल राशि 5 साल पहले 24,000 पौंड थी, लेकिन धनी आगंतुकों के चलते इसमें उछाल आया है। (भाषा)