पेरू में कैबिनेट का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रपति एलेन गार्शिया ने तेल घोटाले के आरोप के चलते पूरी कैबिनेट का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनकी जगह लेने वालों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।नार्वे की तेल कंपनी डिस्कवर पेट्रोलियम को सरकारी अनुबंध देने के बदले में घूस लेने संबंधित बातचीत का आडियो टेप जारी होने के बाद गार्शिया की सरकार को लेकर जनता में तीखी प्रतिक्रिया थी।डिस्कवर पेट्रोलियम ने ऐसा कोई गलत तरीका अपनाए जाने की बात को खारिज किया है। राष्ट्रपति ने पिछले माह सार्वजनिक नीलामी के बाद डिस्कवर कंपनी को दिए गए तेल के पाँच अनुबंधों पर रोक लगाने और ऊर्जा मंत्री तथा सरकारी तेल कंपनी पेट्रोपेरू के अध्यक्ष का इस्तीफा मंजूर करने के बाद कल अपनी कैबिनेट का इस्तीफा ले लिया।विपक्ष ने नए मंत्रियों को लाने की माँग जारी रखी है, जबकि पेरू की कांग्रेस ने गत 10 सितंबर को हुई सार्वजनिक नीलामी की जाँच शुरू कर दी, जिसके तहत डिस्कवर को खनन संबंधी अनुबंध दिए गए थे।