गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (11:40 IST)

गुरुद्वारे में गोलीबारी, हमलावर ने की थी खुदकुशी

गुरुद्वारे में गोलीबारी
FILE
अमेरिकी गुरुद्वारे में गोलीबारी करके छह सिखों की हत्या करने वाले और श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाले हमलावर के बारे जांचकर्ताओं ने पाया है कि उसकी मौत खुदकुशी की वजह से हुई थी।

हालांकि पुलिस अभी भी अपराध के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। इस घटना से सिर्फ अमेरिका और भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व भर में सिख समुदाय स्तब्ध रह गया था।

विस्कोंसिन के ओक क्रीक में पांच अगस्त को एक गुरुद्वारे पर हमला करके छह सिखों की हत्या और तीन लोगों को घायल करने वाले 40 वर्षीय माइकल वेड पेज ने खुद से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।

जांचकर्ताओं को शुरू में लगा कि अधिकारियों की जवाबी कार्रवाई में पेज के पेट में गोली लगने के कारण मौत हो गई।

लेकिन कुछ दिनों के बाद अधिकारियों ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पेट में गोली लगने के बाद घायल हो गए पेज ने अपने हथियार से खुद ही सिर में गोली मार ली।

मिल्वौकी काउंटी चिकित्सा जांच कार्यालय द्वारा पेज पर जारी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत आत्महत्या के कारण हुई थी। पेज पूर्व अमेरिकी सैनिक था जिसका जुड़ाव नस्ली संगठनों से था। (भाषा)