गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Litti Chokha mumbai yogesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (16:35 IST)

ऐसा क्‍या किया कि वायरल हो गई इस ‘लि‍ट्टी चोखा’ वाले की क‍हानी

ऐसा क्‍या किया कि वायरल हो गई इस ‘लि‍ट्टी चोखा’ वाले की क‍हानी - Litti Chokha mumbai yogesh
सोशल मीडि‍या को अब तक अफवाह फैलाने या बि‍ना किसी अर्थ के ही ट्रेंड चलाने के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि इसी पर देश दुनिया की तमाम खबरें भी मिलती हैं, लेकिन अब सोशल मीडि‍या की वजह से लोगों की मदद भी हो रही है। योगेश नाम का एक ऐसा ही शख्‍स है, जिसकी कहानी सोशल मीडि‍या में वायरल है।

पिछले दिनों दिल्ली का मशहूर 'बाबा का ढाबा' सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था। जिसके बाद वीडियो की मदद से बाबा का ढाबा रेस्टोरेंट में बदल गया। अब मुंबई के एक लिट्टी-चोखा वाले की कहानी सोशल मीडि‍या में वायरल हो रही है।

दरअसल, मुंबई के योगेश मात्र 20 रुपये में लिट्टी-चोखा की एक प्लेट बेच रहे हैं। उनके टेस्ट के दीवाने एक कस्टमर प्रियांशु द्विवेदी ने योगेश की फोटो के साथ उनकी संघर्ष से भरी इमोशनल कहानी ट्विटर पर शेयर की है। यह कहानी लोगों के सामने आने के बाद कई लोगों ने उनकी मदद की पेशकश की है। योगेश ने प्रियांशु को बताया कि वह महीने का किराया नहीं निकाल पा रहा है और ऊपर से उसे यहां भी सबको पैसे देने पड़ते हैं।

प्रियांशु ने ट्विटर पर लिखा, इस शख्स का नाम योगेश है। यह मुंबई के वर्सोवा बीच वाले इलाके में सबसे बढ़िया लिट्टी-चोखा बेचता है। 20 रुपये की इस प्लेट में मक्खन में डूबी 2 लिट्टी, स्वादिष्ट चोखा, चटनी और सलाद मिलता है। वह जोमैटो पर अपनी लिट्टी बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को हजारों लोग रीट्वीट और लाइक्‍स दे चुके हैं। दिलचस्‍प बात है कि ट्विटर पर वायरल हुए इस ट्वीट पर जोमैटो ने अपना रिस्पॉन्स दिया है।

जोमैटो की सपोर्ट टीम ने कहा है कि अगर संभव हो तो कृपया एक पर्सनल मैसेज पर योगेश के कॉन्टैक्ट नंबर के साथ हमारी मदद करें। हमारी टीम जल्द से जल्द योगेश की लिट्टी को लिस्टिंग में शामिल करने के लिए उसके पास पहुंच जाएगी।