रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. tree plantation under aegis of Janak Palta Mcgilligan
Written By

मानसून में जनक दीदी के मार्गदर्शन में पौधारोपण

मानसून में जनक दीदी के मार्गदर्शन में पौधारोपण - tree plantation under aegis of Janak Palta Mcgilligan
चमेली देवी इंस्टिटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ अपनी प्राथमिक जिम्मेदारियों के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। इसी उद्देश्य से 14 अगस्त 2018 को वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति में, चमेली देवी इंस्टिटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ महाविद्यालय में नए एडमिशन लेने वाले छात्रों ने आरंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रेणुका टेकरी पर आयोजित पौधारोपण के कार्यक्रम में भाग लिया। 

 

इस अवसर पर चार शिक्षक और लगभग 100 प्रथम वर्ष के छात्र और छात्राएं मौजूद थे, जिन्होंने 100 नीम के पौधे रोपे। पौधारोपण का यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एकेडेमिक हेड डॉक्टर शिखा अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रसिद्ध समाजसेवी और जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की प्रमुखपद्मश्री विजेता जनक पलटा मगिलिगन के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती पूजा तिवारी रहीं। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना हैं। छात्र इस कार्यक्रम के प्रति बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने प्रदूषण मुक्त पृथ्वी के लिए वृक्षारोपण के महत्व को भली भांति समझा।  
 
इको फाउंडेशन के साथ मिलकर, 10 अगस्त को कई स्त्रियों और पुरूषों के एक बड़े दल ने ओमेक्स हिल के पीछे माचल पर एक साथ 251 पेड़ लगाए। इस दल में प्रमुखतौर पर महू की अर्चना शुक्ला, राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चंचल कौर, हरमन सिंह, मिस्टर पंत और उनके दोस्त प्रमुखता से पौधारोपण में पहुंचे। इसके अलावा सिन्टेक इको फाउंडेशन के प्रमुख श्री सिंह, उनके टीम मेंबर प्रतिभा, राजेंद्र सिंह चौहान और सनावदिया की जनक पलटा मगिलिगन भी कार्यक्रम में मौजूद थीं।   
ये भी पढ़ें
अटल बिहारी वाजपेयी : रग-रग हिन्दू मेरा परिचय