रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sumitra Mahajan called Vande Bharat Express inadequate
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (22:24 IST)

सुमित्रा महाजन बोलीं, भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' मिठाई का टुकड़ा भर, महू-खंडवा Broadguage का काम भी अधूरा

सुमित्रा महाजन बोलीं, भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' मिठाई का टुकड़ा भर, महू-खंडवा Broadguage का काम भी अधूरा - Sumitra Mahajan called Vande Bharat Express inadequate
इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच शुरू की गई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' इंदौर के लिए मिठाई का टुकड़ा भर है और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को पूरी मिठाई मिलनी अभी बाकी है। उन्होंने इस अवसर पर महू-खंडवा ब्रॉडगेज का मुद्दा भी उठाया।
 
महाजन ने इंदौर को जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत से जोड़ने के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलाने की जरूरत पर बल देते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' इस अत्याधुनिक श्रेणी की उन 5 ट्रेनों में शामिल है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से हरी झंडी दिखाई।
 
महाजन ने भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के इंदौर पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं प्रधानमंत्री को भोपाल और इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए धन्यवाद देती हूं। हमें इस ट्रेन की सौगात मिली है, मगर मैं मानती हूं कि यह हमारे लिए मिठाई का टुकड़ा है, यह पूरी मिठाई नहीं है। हालांकि हमें पूरी मिठाई भी मिलेगी।
 
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में इंदौर से जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत के लिए भी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलाई जाएगी। कार्यक्रम के बाद वंदे भारत ट्रेन के महंगे किराए के बारे में पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि बेहतर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेन का बड़ा रखरखाव करना पड़ता है लेकिन अगर यह ट्रेन लंबी दूरी तक चलाई जाएगी तो यात्रियों को इसका किराया महंगा नहीं लगेगा।
 
वर्ष 1989 से 2019 के बीच इंदौर क्षेत्र का 8 बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकीं महाजन ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के महू-खंडवा रेलमार्ग को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में बदलने की परियोजना की धीमी गति को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वे इस परियोजना पर स्वयं ध्यान देंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पवार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री के हमले के औचित्य पर उठाया सवाल