भोपाल में 27 जून को पीएम मोदी का रोड शो, वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के साथ कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
भोपाल। 27 जून को एक दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में भव्य रोड शो करेंगे। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी।
भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा के लिए 27 जून बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करके भारत आएंगे और उसके बाद उनका पहला दौरा भोपाल का होगा। यहां पार्टी कार्यकर्ता रोड शो के माध्यम से उनका स्वागत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को लेकर देश के 3 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 10 लाख बूथों से डिजिटली जुड़े रहेंगे। भोपाल में पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शहडोल भी जाएंगे पीएम मोदी- भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जाएंगे, जहां वह रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन और एक करोड़ आयुष्मान हितग्राहियों के कार्ड वितरण समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शहडोल में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।