चार राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी परिवर्तन पार्टी
Parivartan Party of India News: परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। पार्टी ने इंदौर संभाग के विधानसभा प्रत्याशियों के नाम भी जारी कर दिए हैं।
परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू महेन्द्र सिंह रावत पार्टी देश के 22 राज्यों में अपने संगठन का विस्तार कर चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि पार्टी इंदौर संभाग के कुछ प्रत्याशियों के नाम भी तय कर दिए हैं। बड़वानी-पानसेमल विधानसभा प्रत्याशी अनिल उर्फ बंटी सिसोदिया, राजगढ़-ब्यावरा से कमलेश गुप्ता, खिलचीपुर से रामबाबू दांगी, उज्जैन उत्तर से राहुल जाट, इंदौर से प्रवीण परमार, इंदौर विधानसभा चार से गौरव अग्रवाल, अंबेडकर नगर (महू) से कमल नायक, मुरैना-जौरा से अनिल सिंह धाकड़, मुरैना-सबलगढ़ से एडवोकेट सत्येंद्र सिंह धाकड़ के नाम फाइनल किए गए हैं।
इस कार्यक्रम में परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय रावत के अलावा मराठी फ़िल्म निर्माता निर्देशक व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षय गोठी एवं हिंदी फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदौर संभाग प्रभारी राजवीर सिंह सिसोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जाकिर मंसूरी, सुधीर बेरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मकसूद पटेल, आगर जिला अध्यक्ष हेमराज डांगी, माधव सिंह यादव, मुकेश खेड़े आदि मौजूद थे।