• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. hair growth oil hair growth fraud in indore
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (19:36 IST)

गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा कर के इंदौर के लोगों को चूना लगा गया सलमान, ऐसे आया पकड़ में

bald man
इंदौर में एक अनोखा और दिलचस्‍प मामला सामने आया है। दरअसल, बालों की समस्‍याओं से परेशान लोगों को तेल के बहाने एक शख्‍स चूना लगाकर चला गया। दरअसल, सलमान नाम के एक शख्‍स के पास इंदौर में इसलिए लोगों की भीड जुट गई कि फ्री में तेल लगाया जाएगा। दावा किया गया था कि यह एक ऐसा तेल है जिससे गंजे सिर पर बाल उग आएंगे। पहले इसका प्रचार निशुल्‍क तेल के तौर पर किया गया बाद में तेल लगवाने आए लोगों से 600 से लेकर 1200 रुपए तक वसूल किए गए। इसके नाम पर लोगों को तेल की एक शीशी दे दी गई।

सुबह से लग गई कतार : तेल के लिए इंदौर में सुबह 6 बजे से ही कतारें लग गई थी। दावा किया गया कि यह तेल एक व्यक्ति द्वारा इजाद किया गया है, जिससे बालों को दोबारा उगाया जा सकता है। तेल के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। जब तक लोगों को समझ में आता दिल्ली से आया सलमान सबको चूना लगाकर भाग गया।

तेल के लिए सड़क पर लगा जाम : बाल उगवाने के लिए इस इलाके में इतनी भीड़ जुटी कि सड़क पर जाम लग गया। घंटों तक लोग ट्रैफिक खुलने का इंतजार करते रहे। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो सलमान फरार हो गया। बाद में लोगों ने सलमान को पकड़ लिया।

कौन है सलमान : सलमान खुद को दिल्ली का रहने वाला बता रहा था। उसने दावा किया था कि उसने हजारों लोगों के सिर पर बाल उगा दिए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ में भी इसी सलमान ने बाल उगाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया था। फिलहाल इंदौर के लोगों को सलमान ने भरोसा दिया कि वो 12 दिन बाद फिर आएगा और लोगों को तेल लगाएगा। बता दें कि सांवेर थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत भी तेल लगवाले के लिए पहुंचे थे।
Edited By: Navin Rangiyal