जया बच्चन ने नातिन नव्या को बताया अपने लंबे और घने बालों का राज, लम्बी उम्र तक बालों को हेल्दी रखने का फॉर्मूला
Hair Care Tips by Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपने घने, लंबे और खूबसूरत बालों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी नातिन नव्या नवेली के शो पर, जया बच्चन ने अपने हेयर केयर रूटीन का राज साझा किया। उन्होंने बताया कि वह बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करतीं, बल्कि घर पर बने खास हेयर ऑयल का उपयोग करती हैं।
घर पर बनाएं जया बच्चन जैसा हेयर ग्रोथ ऑयल
जया बच्चन ने बताया कि वह नारियल तेल में करी पत्ता और मेथी दाना मिलाकर इस्तेमाल करती हैं। यह तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है।
आवश्यक सामग्री:
-
नारियल तेल - 1 कप
-
करी पत्ता - 10-15 पत्तियां
-
मेथी दाना - 2 चम्मच
हेयर ऑयल बनाने की विधि
-
एक कढ़ाई में नारियल तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म करें।
-
जब तेल हल्का गर्म हो जाए, तो उसमें करी पत्ता डालें।
-
2-3 मिनट के बाद मेथी दाना डालें और तेल को धीमी आंच पर पकने दें।
-
तेल को तब तक पकाएं जब तक करी पत्ते और मेथी दाना हल्के भूरे न हो जाएं।
-
गैस बंद करें और तेल को ठंडा होने दें।
-
तेल को छानकर एक बोतल में भर लें।
इस हेयर ऑयल के फायदे
बालों की ग्रोथ बढ़ाए: करी पत्ते और मेथी दाना बालों की जड़ों को पोषण देकर उनकी ग्रोथ को तेज करते हैं।
डैंड्रफ को कम करे: नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैंड्रफ को दूर करती हैं।
बालों को बनाए मजबूत: यह तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने से बचाता है।
प्राकृतिक चमक लाए: नियमित उपयोग से बालों में नेचुरल चमक आती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
-
हफ्ते में दो बार इस तेल से बालों की मालिश करें।
-
30-40 मिनट के लिए तेल को बालों में लगा रहने दें।
-
माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
ALSO READ: श्रद्धा कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है शहद और दही से बना फेस मास्क, जानिए कैसे करते हैं इस्तेमाल
जया बच्चन का हेयर केयर सीक्रेट हमें सिखाता है कि महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय घर पर बने नेचुरल तेल से भी बालों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। अगर आप भी लंबे और घने बाल चाहते हैं, तो इस घरेलू नुस्खे को अपनाएं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं है करता । किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।