मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. ex minister ranjana baghel son stuck in choral river water
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (10:16 IST)

नदी में गाड़ी समेत बह गया पूर्व मंत्री बघेल का बेटा, देर रात सुरक्षित बचाया

choral
Indore rain : इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। चोरल नदी (Choral river) पर स्थित कालाकुंड (Kalakund) में पिकनिक मनाने गए पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यशवर्धन समेत 3 लोग बह गए। ग्रामीणों ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को सुरक्षित बचा लिया।
 
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार शाम की है। यशवर्धन अपने दोस्तों के साथ चोरल नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नदी में पानी बढ़ गया और वह गाड़ी समेत अपने दोस्तों के साथ पानी बह गया। वह कई घंटों तक पेड़ पर फंसा रहा फिर उसका हाथ छूट गया और वह पानी में बह गया।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। देर रात तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों ने यश के दोस्तों को बचा लिया। इस बीच पूर्व मंत्री बघेल भी मौके पर पहुंची। बेटे के फंसे होने की जानकारी मिलते ही वे बेहोश हो गईं।
 
बताया जा रहा है कि यश कुछ देर तक पेड़ की शाखा पकड़कर बैठा रहा लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से वह बह गया। देर रात यश को भी बचा लिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, उफान पर नदियां, रेलवे ट्रेक पर भरा पानी (Live Updates)