• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 16 september live updates
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (15:01 IST)

Madhya Pradesh Rain : खंडवा और खरगौन में बारिश, इंदिरा सागर बांध के गेट खुले (Live Updates)

Madhya Pradesh Rain : खंडवा और खरगौन में बारिश, इंदिरा सागर बांध के गेट खुले (Live Updates) - 16 september live updates
इंदौर, धार समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश, कश्मीर के अनंतनाग में चौथे दिन भी सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। राज्य के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ से जुड़ी हर जानकारी...


02:53 PM, 16th Sep
indira sagar dam
खंडवा और खरगौन में बारिश का दौर जारी। इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं।
मंदसौर में झमाझम बारिश, शिवना नदी उफान पर। उज्जैन में उफान में क्षिप्रा नदी। घाट पर कई मंदिर डूबे।
धार का खरगोन से संपर्क टूटा, कारम नदी पुल के ऊपर से बह रहा है पानी।

01:58 PM, 16th Sep
मध्यप्रदेश के बैतूल, हरदा आदि जिलों में भी जमकर बरसा पानी। इंदौर में शुक्रवार शाम से अब तक लगभग 10 इंच पानी बरसा।

12:35 PM, 16th Sep
मध्यप्रदेश के नागदा में भारी बारिश, रेलवे ट्रेक पर भरा पानी। लगातार हो रही बारिश की वजह से चंबल नदी भी उफान पर।

11:35 AM, 16th Sep
उज्जैन में शुक्रवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गंभीर डेम के 5 गेट खोलने पड़े। भारी बारिश के कारण इंदौर के पास स्थित यशवंत सागर के भी 4 गेट खुले। इंदौर में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों पर भरा पानी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ली अधिकारियों की बैठक।

11:00 AM, 16th Sep
अनंतनाग के बाद अब बारामुल्ला में आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हो रही है। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी भी 2 आतंकी घिरे हुए हैं। जबकि अनंतनाग में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी रही।

10:41 AM, 16th Sep
इंदौर में बारिश में फंसे लोगों की मदद के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम में नंबर 9329555202, 07312535555, 07314030100 जारी किए गए हैं। इन पर फोन करके आप तुरंत मदद मांग सकते हैं।

10:35 AM, 16th Sep
narmada
मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद: खतरे के निशान से एक मीटर अधिक बह रही नर्मदा, सुबह 9 बजे से ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खुले। रतलाम के पास दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा; उज्जैन में बस पलटी, 3 की मौत।

09:34 AM, 16th Sep
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

09:33 AM, 16th Sep
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। 
ये भी पढ़ें
शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेकलिया में FLN मेले का आयोजन