हरिद्वार पहुँची गंगा कलश यात्रा
कुंभनगरी में रविवार के दिन उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री व गौमुख से लाए गए कलशों के साथ गंगा कलश यात्रा ने प्रवेश कर लिया। कलशों में लाए गए गंगा जल को रविवार को हर की पैड़ी में विसर्जित कर गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर 'गंगा के द्वार पर' पुस्तक विमोचन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।
14
अप्रैल के शाही स्नान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने मेला व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अब तक कुंभ स्नान के लिए 4 करोड़ श्रद्घालु स्नान कर जा चुके हैं। उन्होंने पथ प्रकाश, चिकित्सा, पेयजल को और दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों से स्नानार्थियों के साथ और अधिक मधुर व्यवहार की अपेक्षा की। कुंभ के इस मुख्य शाही स्नान को लेकर पुलिस व सुरक्षा बलों ने सम्पूर्ण क्षेत्र को अभेद्य घेरे में ले लिया है।