• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुंभ मेला, पायलट बाबा के 10 हजार विदेशी शिष्य
Written By भाषा

कुंभ मेला, पायलट बाबा के 10 हजार विदेशी शिष्य

कुंभ मेला
FILE
पायलट बाबा के एक रशियन शिष्य योगी आत्मानंद ने कहा कि पायलट बाबा के दस हजार से ज्यादा विदेशी शिष्य हैं जिन्होंने उनसे योग-ध्यान और समाधि की शिक्षा ली है।

बाबा की लोकप्रियता विदेशों में काफी ज्यादा है। योग और ध्यान पर उनका गजब का नियंत्रण है। आत्मानंद ने ठान लिया है कि अब वह हमेशा बाबा के ही साथ रहेंगे।

पायलट बाबा को यह नाम उनके शिष्यों ने दिया है। बिहार के सासाराम में 15 जुलाई 1938 को पैदा हुए बाबा के मां बाप ने नाम कुंवर लल्लन रखा था। भारतीय वायुसेना से अवकाश ग्रहण करने के बाद कुंवर लल्लन योग गुरु हरि बाबा के सम्पर्क में आए तथा योग-ध्यान तथा समाधि की शिक्षा ली।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से विज्ञान में स्नात्कोत्तर पायलट बाबा ने बाद में देश-विदेश में ध्यान-योग एवं समाधि की शिक्षा देनी शुरू की। (भाषा)