• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. chhath puja special recipes in hindi
Written By

छठ पर्व रेसिपी : कद्दू की सब्‍जी के बिना अधूरा है छठ पर्व, पढ़ें आसान विधि

छठ पर्व रेसिपी : कद्दू की सब्‍जी के बिना अधूरा है छठ पर्व, पढ़ें आसान विधि - chhath puja special recipes in hindi
भारत के हर हिस्से में बनने वाली कद्दू की सब्जी का स्वाद अपने आप में बहुत अनूठा होता है। यह सब्जी अलग-अलग स्वाद में बनाई और खाई जाती है। खास तौर पर छठ पर्व के पकवानों में कद्दू की सब्जी का प्रमुख स्थान है। आइए जानें कैसे बनाएं यह खास तरह की सब्जी... 
 
सामग्री :
4 कप कद्दू (कुम्हड़ा) मध्‍यम टुकड़ों में कटे हुए, 3 सूखी हुई लाल मि‍र्च, 1 चम्‍मच जीरा, आधा चम्‍मच लाल मि‍र्च पावडर, 1 चम्‍मच अमचूर, आधा चम्‍मच शक्‍कर, 2 चम्‍मच तेल, स्‍वाद अनुसार नमक। 
 
वि‍धि : 
तवे पर तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें। अब इसमें सूखी मि‍र्च डालें और 1 मि‍नट तक तक भूनें। अब इसमें कद्दू, शक्‍कर, अमचूर और नमक डालें और अच्‍छी तरह से हि‍लाएं। जरूरत हो तो थोड़ा पानी मि‍लाएं और पकने दें। लीजिए कद्दू की सब्‍जी तैयार है, छठ पर्व पर इसका आनंद लीजिए।