लजीज रंगबिरंगी चटचटी पापड़ी चाट
Papdi Chaat Recipe In Hindiसामग्री : 250
ग्राम मैदा, 50 ग्राम सूजी, पाव छोटा चम्मच बेकिंग पावडर, 2 बड़े चम्मच तेल (मोयन के लिए), हरा, पीला व लाल रंग (खाने वाला), तेल (तलने के लिए) एवं नमक स्वादानुसार, 20-25 लौंग। विधि : मैदे में सूजी और बेकिंग पावडर को मिलाकर छान लें। इसमें नमक मिलाकर तेल का मोयन देकर कड़ा आटा गूंथ लें। गूंथे हुए आटे के तीन बराबर हिस्से करें। एक हिस्से में पीला रंग मिलाएं, दूसरे में लाल और तीसरे में हरा रंग मिला दें। तीनों रंग के हिस्सों की छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें।किसी भी रंग की लोई लेकर बड़ी पापड़ी बेल लें। इसी तरह दूसरे रंग की भी लोई लेकर पहले वाली पापड़ी से थोड़ी छोटी पापड़ी बेल लें। अब तीसरे रंग की लोई लेकर पहले वाली पापड़ी से थोड़ी और छोटी पापड़ी बेल लें। फिर पहले पीले रंग की पापड़ी लेकर किनारे से चाकू से छोटे-छोटे 4-5 कट लगाएं। इसी प्रकार शेष दोनों रंग की पापड़ी में भी कट लगाएं। अब तीनों आकार की पापड़ियों को एक के ऊपर एक इस तरह रखें कि नीचे बड़ी पापड़ी और ऊपर सबसे छोटी पापड़ी हो। इसके बाद बीचोंबीच लौंग लगा दें। अब कड़ाही में तेल गर्म करें। मध्यम आंच पर पापड़ी को तल लें। प्लेट में चटपटी सेंव जमाकर ऊपर रंगबिरंगी पापड़ी रखें, ऊपर से हरी चटनी, मीठी चटनी और पिसा जीरा, लाल मिर्च पावडर बुरका कर पेश करें।