- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - भारतीय व्यंजन
मैंगो मेवा शेक
सामग्री : 2
पके आम, 25 ग्राम काजू, 25 ग्राम बादाम, 25 ग्राम पिस्ता, 25 ग्राम चिरौंजी, 1 छोटा चम्मच इलायची पावडर, 1 लीटर दूध, आवश्यकतानुसार शक्कर।विधि : मेवों को साफ करके दो-तीन घंटों के लिए भिगो दें। भीगने पर छिलके निकालकर पीस लें। आम को धोकर छील लें। टुकड़े करके मिक्सर में चलाएं। अब पिसा मेवा, शक्कर व दूध भी इसी में डालकर चला लें। इलायची पावडर मिलाएं। फ्रिज में रखकर ठंडा करें। दिलो-दिमाग को तरावट देनेवाला शेक तैयार है।