वैभवशाली राजमहलों का शहर- मैसूर
मैसूर कर्नाटक का प्राचीन और प्रसिद्ध स्थल है। यह बैंगलुरु से 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मैसूर के दर्शनीय स्थल मैसूर महल मैसूर महल की खूबसूरती एवं वास्तुशिल्प विश्वभर में पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है। वृंदावन बगीचेविश्वभर में वृंदावन बगीचे संगीत के फव्वारे, टेरेस बगीचे पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। मैसूर के उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ऐतिहासिक स्थल श्रीरंगपट्टनम है, जहाँ पर टीपू सुलतान का किला है। यहाँ श्री जयाचामेंद्र कला संग्रहालय जगमोहन महल में स्थित है। इस संग्रहालय में खूबसूरत चित्रकला प्रदर्शित की गई है। चामुंडेश्वरी मंदिर यहाँ के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर चामुंड़ पहाड़ पर स्थित है। यहाँ पर असंख्य श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। मैसूर में पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस एवं अनेक होटलें हैं।कैसे पहुँचेंमैसूर के सबसे निकट बैंगलुरु हवाई अड्डा स्थित है। मैसूर जाने के लिए दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु एवं चेन्नई से ट्रेन के माध्यम से जा सकते हैं।