अमेरिका में मनेगा पहला कश्मीर महोत्सव
अगले साल मनेगा एक सप्ताह का कश्मीर महोत्सव
अमेरिका में अगले साल अपनी तरह का पहला कश्मीर महोत्सव मनाने की योजना है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस महोत्सव से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और अमेरिकियों को जम्मू-कश्मीर के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया जा सकेगा।अमेरिका में जम्मू-कश्मीर से आए व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेता, ट्रूमबू इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वसीम ट्रूमबू ने बताया कि इस महोत्सव के जरिए हम कश्मीरी हस्तशिल्प और कश्मीर के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देंगे।भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा प्रायोजित इस प्रतिनिधिमंडल में जम्मू-कश्मीर व्यापारिक समुदाय के कई सदस्य शामिल होंगे।ट्रूमबू ने बताया कि सीआईआई द्वारा आयोजित किया जाना वाला कश्मीर महोत्सव एक सप्ताह तक वॉशिंगटन डीसी या न्यूयॉर्क सिटी में संभवत: अगले साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल की वापसी के बाद विस्तृत ब्यौरा दिया जाएगा।उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में कारोबारी अमेरिका में इस महोत्सव में भाग लेने के लिए आएंगे, जिसमें राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के अलावा कारोबारी रिश्तों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। (भाषा)