• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Rohit Sharma advices team India to stick to the basics against Australia
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 3 मार्च 2025 (15:33 IST)

INDvsAUS मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा ने दी टीम इंडिया को यह सलाह

ICC टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार, हमें चीजें सही करनी होगी: रोहित

INDvsAUS मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा ने दी टीम इंडिया को यह सलाह - Rohit Sharma advices team India to stick to the basics against Australia
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला तय होने पर रविवार को कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमें इस मैच में अच्छा करने के लिए अपनी चीजें सही करनी होगी।

भारत ने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में भारत के सामने ग्रुप बी की दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को हराया था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड पर प्रभावशाली जीत के बाद पुरस्कार समारोह में प्रसारकों से कहा, ‘‘ आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है। हमें उस दिन अपने नियंत्रण वाली चीजें सही करनी होंगी। हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि उस दिन हमें क्या करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाये रखना महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है। गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि टीम के लिए न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से समाप्त करना जरूरी था।भारत ने श्रेयस अय्यर के 79 रन की पारी से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के न्यूजीलैंड को 205 रन पर आउट कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये।  

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए शीर्ष पर पहुंचना बहुत महत्वपूर्ण था। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा  रहा है।’’

रोहित ने भारत की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (42) के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी को दिया।


उन्होंने कहा, ‘‘ पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी अहम रही। उन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हमें इस स्कोर का बचाव करने का आत्मविश्वास था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वरुण के पास कुछ अलग है, हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा। यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा।’’

प्लेयर ऑफ द मैच चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मुझे शुरुआती ओवरों में घबराहट महसूस हो रही थी मैंने भारत के लिए वनडे में ज्यादा नहीं खेला है, इसलिए घबराया हुआ था। मैच के आगे बढ़ने के साथ मैंने बेहतर महसूस करना शुरू किया। विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक हर कोई मुझसे बात कर रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी लेकिन मैंने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिली। जिस तरह से कुलदीप, जडेजा, अक्षर ने गेंदबाजी की वह शानदार था।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा कि भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बीच के ओवरों में मैच को अच्छे से नियंत्रित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस टूर्नामेंट में अब तक जिन पिचों पर खेला था, यह उसमें सबसे धीमी पिच थी। भारत ने बीच के ओवरों में बेहतर नियंत्रण दिखाया। श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और हार्दिक आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जितना  सोचा था उससे अधिक टर्न मिल रहा था। भारत के पास चार शानदार स्पिनर थे जिससे हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गयी।’’ (भाषा)