अरे! ये मार्नस के साथ क्या कर रहे हैं जडेजा जिसे देख भड़के कप्तान स्टीव स्मिथ? [VIDEO]
Ravindra Jadeja grabs Marnus Labuschagne : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमी फाइनल दुबई में खेला जा रहा है, इन दोनों टीमों के बीच मैच हो और कुछ रोमांचक न हो ऐसा कतई हो नहीं सकता, इस बार एक मजेदार मोमेंट देखने मिला भारतीय टीम के शांत स्वभाव के रवींद्र जडेजा की ओर से जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे से पकड़ लिया जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह वाक्या है 21वें ओवर की दूसरी गेंद का जब रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को बॉल डाली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव (Steve Smith) ने सीधे बल्ले से गेंद खेली जो लाबुशेन की ओर गई, तभी जडेजा के जूते से टकराकर गेंद मिड विकेट की तरफ चली गई, इस दौरान स्मिथ और लाबुशेन सिंगल लेने का सोच रहे थे लेकिन जडेजा ने उन्हें मजाक मस्ती में पकड़ लिया, हालांकि लाबुशेन भी सिंगल नहीं लेने वाले थे लेकिन स्मिथ इस नज़ारे को देख नाराज हुए और लाबुशेन से कुछ बोलने लगे जिसे सुन लाबुशेन हंस दिए।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, 2023 में अपनी धरती पर विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का यह सुनहरा मौका है जब भारत के 10 मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में आस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी। भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में आस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी। भारत को आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।