गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Anushka Sharma taking a nap during Virat Kohli's Innings, Fans say neend poori nahi hui hogi
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 6 मार्च 2025 (13:40 IST)

विराट की पारी में सोते हुए नजर आईं अनुष्का, फैंस ने कहा छोटे बच्चों को संभालना कोई आसान काम नहीं [VIDEO]

विराट की पारी में सोते हुए नजर आईं अनुष्का, फैंस ने कहा छोटे बच्चों को संभालना कोई आसान काम नहीं [VIDEO] - Anushka Sharma taking a nap during Virat Kohli's Innings, Fans say neend poori nahi hui hogi
(Credit : X)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल मैच में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हमेशा की ही तरह विराट (Virat Kohli) को VIP स्टैंड्स से चीयर करते हुए, उनमें उत्साह और जूनून भरते हुए नज़र आई थीं। जब कोहली ने चौके छक्के जड़े थे तब भी अनुष्का को ख़ुशी से झूमता हुआ देखा गया था। जीत के बाद कोहली ने भी अनुष्का शर्मा के सामने कुछ ऐसे अंदाज में ख़ुशी ज़ाहिर की थी कि वे शरमा गई थीं, हालांकि एक ऐसा पल भी कैमरे में कैद हुआ जब अनुष्का शर्मा विराट की पारी के दौरान झपकी (Nap) लेते हुए नजर आईं।

उनका यह वीडियो देख फैंस का दिल पिघल गया और उन्होंने उनके लिए बड़े ही प्यारे कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा “माँ आमतौर पर इसी तरह सोती हैं। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को संभालते-संभालते थक गई होंगी। छोटे बच्चों को पालना कोई आसान काम नहीं है" वहीँ दूसरे ने लिखा कि हो सकता है वह विराट कोहली और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रही होंगी।

अनुष्का और विराट ने 2017 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं, बेटी वामिका और बेटा अकाय। वामिका (Vamika) का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था और इस पॉवर कपल  ने 15 फरवरी 2024 को अपने बेटे अकाय कोहली (Akaay Kohli) का स्वागत किया। फेमेली कमिटमेंट्स के कारण उन्होंने अपने काम को पॉज किया हुआ है। उनकी क्रिकेट थीम वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chandra Express) भी अभी अनिश्चित है।
 
ICC टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हर हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) में प्रवेश कर लिया और एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली। कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 54 सिंगल्स लेकर स्ट्राइक रोटेट की थी। 
 
19 नवंबर 2023 को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit) समेत करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की आंखों में आंसू थे जब अहमदाबाद में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था। इसके अलावा भी ICC नॉकआउट टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया भारत के लिए ‘अभेद किला’ साबित होता रहा है जिसमें आखिरी बार हम 2011 वनडे विश्व कप में ही सेंध लगा पाए थे। उन सभी नाकामियों से मिले हर जख्म पर मरहम लग गया जब केएल राहुल (KL Rahul) ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
 
ये भी पढ़ें
ICC ODI Rankings : अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी बना नंबर 1 ऑलराउंडर, कोहली चौथे नंबर पर पहुंचे