• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. It is a neutral venue for us like it is for other teams, Gambhir dismisses talk of benefits to the team
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 5 मार्च 2025 (18:04 IST)

हमारे लिए यह तटस्थ स्थान है जैसे बाकी टीमों के लिए, गंभीर ने टीम को फायदे की बातों को खारिज किया

हमारे लिए यह तटस्थ स्थान है जैसे बाकी टीमों के लिए, गंभीर ने टीम को फायदे की बातों को खारिज किया - It is a neutral venue for us like it is for other teams, Gambhir dismisses talk of benefits to the team
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं मिल रहा है और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये यहां पहुंचने के बाद से टीम ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र भी नहीं लिया है।भारतीय टीम ने सारे मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले और सभी मैच जीतकर चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है।
 
गंभीर ने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है। लेकिन कौन सा अनुचित फायदा। सबसे पहली बात तो यह कि हमारे लिये भी यह उतना ही तटस्थ स्थान है जितना बाकी टीमों के लिये । मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया । हम आईसीसी अकादमी पर अभ्यास कर रहे हैं । यहां और वहां के हालात में 180 डिग्री का अंतर है । कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। मुझे नहीं लगता कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला है ।’’

INDvAUS

 
गंभीर ने यह भी कहा कि भारत ने हालात का पहले से पता होने के कारण चार स्पिनरों को नहीं उतारा है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पंद्रह सदस्यीय टीम में अगर आप दो स्पिनर लेकर उतरते हैं तो पाकिस्तान में खेलें या कहीं भी, हम उन्हें चुनेंगे ही क्योंकि उपमहाद्वीप में टूर्नामेंट हो रहा है । हमने पिछले दो मैचों में दो या तीन स्पिनरों को उतारा, बाकी हरफनमौला थे।’’ (भाषा)