hats off to anushka sharma for handling three kids all at once pic.twitter.com/FGUxQPWomH
— s (@_Lazy_being) March 4, 2025
Virat Kohli's reaction to Anushka Sharma after the Victory pic.twitter.com/wKCG9beLgX
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 4, 2025
virat and anushka sharma are CEO'S of sports romance pic.twitter.com/3IchMAs0XB
— ???? (@sleepyxoxoheads) March 4, 2025जब 2 विकेट गिर चुके थे विराट कोहली ने इस मैच में पेशेंस और स्मार्टनेस दिखाते हुए खेला। उनकी 84 रनों की पारी में 56 रन सिंगल्स से ही आए, उन्होंने इस पारी में सिर्फ 5 चौके ही लगाए। मैच के बाद उन्होंने कहा भी कि स्ट्राइक रोटेट करना उनके लिए उनकी पारी का सबसे सुखद हिस्सा था, उन्होंने यह भी कहा उनके लिए सेंचुरी से ज्यादा जीत थी "अगर मैं शतक बनाता तो अच्छा रहता लेकिन जीत उससे महत्वपूर्ण है। मेरे लिए अब वो सब चीजें मायने नहीं रखतीं।