रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. virat kohli pumps fist anushka sharma viral video india vs australia champions trophy
Last Updated : बुधवार, 5 मार्च 2025 (14:51 IST)

विराट की जीत का जश्न देख शरमाईं अनुष्का, फैंस ने कहा संभाल रही हैं 3 बच्चे

anushka sharma virat kohli hindi news
Image Credit : X

Virat Kohli Anushka Sharma : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से रौंद कर बाहर का रास्ता दिखाकर फाइनल में एंटर कर लिया है, विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए 'Man of The Match' का अवार्ड भी मिला। मैच के दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद थी जिनके सामने विराट कोहली अपने जज्बातों को नहीं रोक पाए और उनके सामने इस बड़ी जीत को एक ख़ास अंदाज में सेलिब्रेट किया जिसे देख अनुष्का शर्मा भी शरमा गई। 


अब आप तो जानते ही हैं कि विराट ऑन फील्ड, ऑफ फील्ड हमेशा ही एक्टिव रहते हैं। जब कोई गेंदबाज विकेट लेता है तो उस से ज्यादा वे उसके विकेट को सेलिब्रेट करते हैं, कई बार हमने उन्हें मैदान में डांस करते हुए भी देखा है। इस मैच की जीत के बाद भी वे 'Pumped Up' दिख रहे थे, उनकी ख़ुशी उनके एक्शन से साफ़ नजर आ रही थी। उन्होंने स्टैंड्स में मौजूद अनुष्का की ओर जीत का इशारा किया जिसे देख उनके चेहरे पर गर्व और प्यार साफ़ झलक रहा था, एक वक्त ऐसा भी था कि वे शरमा गई थीं। 

जब 2 विकेट गिर चुके थे विराट कोहली ने इस मैच में पेशेंस और स्मार्टनेस दिखाते हुए खेला। उनकी 84 रनों की पारी में 56 रन सिंगल्स से ही आए, उन्होंने इस पारी में सिर्फ 5 चौके ही लगाए। मैच के बाद उन्होंने कहा भी कि स्ट्राइक रोटेट करना उनके लिए उनकी पारी का सबसे सुखद हिस्सा था, उन्होंने यह भी कहा उनके लिए सेंचुरी से ज्यादा जीत थी  "अगर मैं शतक बनाता तो अच्छा रहता लेकिन जीत उससे महत्वपूर्ण है। मेरे लिए अब वो सब चीजें मायने नहीं रखतीं।’’ 

ये भी पढ़ें
ये है महिला दिवस का सबसे खास गिफ्ट : सबसे महंगी चीज