• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. diy hair mask homemade hair mask for dry hair
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (13:39 IST)

घरेलू नुस्खा : इस DIY हेयर मास्क में है बेजान बालों की समस्या का समाधान

घर में आसानी से मिलने वाली इन चीजों से बनाएं ये नैचुरल हेयर मास्क

DIY Hair Mask
DIY Hair Mask
DIY Hair Mask : आजकल के प्रदूषित वातावरण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आपके बालों को फिर से स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं। इसमें पके हुए चावल, एलोवेरा जेल, दही और नारियल तेल का मिश्रण एक बेहतरीन समाधान साबित हो सकता है। प्राकृतिक सामग्री से बने हेयर मास्क बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाने में बेहद प्रभावी होते हैं। अगर आप भी अपने रूखे, कमजोर और बेजान बालों को फिर से मजबूत बनाना चाहते हैं तो इस हेयर मास्क के फायदों और इसे बनाने व उपयोग करने की विधि के बारे में जानिए - 
 
1. चावल के फायदे
  • प्राकृतिक कंडीशनर : चावल में मौजूद अमीनो एसिड और विटामिन बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।
  • बालों का विकास : यह स्कैल्प को पोषण देकर बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
  • शाइन बढ़ाए : चावल का पानी या पेस्ट बालों में प्राकृतिक चमक लाता है।
2. एलोवेरा के फायदे
  • मॉइस्चराइजर : एलोवेरा जेल बालों को गहराई से हाइड्रेट करता है।
  • डैंड्रफ से राहत : इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प की समस्याओं को दूर करते हैं।
  • बालों को मजबूत बनाए : एलोवेरा में मौजूद प्रोटीयोलिटिक एंजाइम डेड स्किन को हटाकर बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते हैं।
3. दही के फायदे
  • प्रोटीन से भरपूर : दही में मौजूद प्रोटीन बालों को जड़ से मजबूत करता है।
  • नेचुरल कंडीशनर : यह बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है।
  • फ्रीज कम करे : दही का उपयोग बालों की नमी को बनाए रखता है और फ्रीज कम करता है।
4. नारियल तेल के फायदे
  • गहराई से पोषण : नारियल तेल बालों की जड़ों में गहराई तक जाकर पोषण देता है।
  • बालों का टूटना रोके : यह कमजोर बालों को मजबूत करता है और स्प्लिट एंड्स से बचाता है।
  • स्कैल्प हेल्थ : नारियल तेल स्कैल्प को हेल्दी रखता है और बालों को प्राकृतिक चमक देता है।
हेयर मास्क बनाने का तरीका :
सामग्री :
  • 2 चम्मच पका हुआ चावल
  • 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • 2 चम्मच दही
  • 1 चम्मच नारियल तेल
बनाने की विधि :
1. सबसे पहले पके हुए चावल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।
2. इसमें एलोवेरा जेल, दही और नारियल तेल मिलाएं।
3. सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
 
हेयर मास्क लगाने का तरीका :
  • बालों को हल्का गीला कर लें।
  • तैयार मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं।
  • हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक मसाज करें।
  • मास्क को 30-40 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद हल्के शैम्पू से बालों को धो लें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
फनी बाल गीत : आज नहीं तो कल पहुंचूंगी