उफ, ये मुँह के छाले
आसान घरेलू नुस्खे
* टमाटर अधिक खाने से कभी छाले नहीं होते। * चमेली के पत्ते चबाएँ और मुँह में बनने वाली लार थूकते जाएँ। छालों में आराम मिलेगा।* छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालों पर लगाने से लाभ होता है।* रात के खाने के बाद हरड़ चूसें। * पेट को साफ रखें।* मसालेदार भोजन से दूर रहें। * तुलसी के पत्ते चबाने से भी छाले ठीक होते हैं।* दो ग्राम भुने सुहागे का चूर्ण 15 ग्राम ग्लिसरीन में मिलाएँ। दिन में तीन बार छालों पर लगाएँ। फायदा होगा।* महीन मिश्री पीस लें। इसमें कपूर मिलाकर जुबान पर बुरकें। इसमें मिश्री आठ भाग एवं कपूर एक भाग रखें। * फिटकरी का कुल्ला करें।