मंगलवार, 12 अगस्त 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

किचन की सफाई के टिप्स

वास्तु
ND
ND
स्लैब और गैस की सफाई के लिए पुराने नायलॉन के मोजों का प्रयोग करें।

रसोई घर में काम में आने वाले उपकरण जैसे- मिक्सर, ग्राइंडर, माइक्रोवेव और स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए 2 छोटे चम्मच लिक्विड ब्लीच मिलाकर साफ-मुलायम कपड़े में भिगोकर साफ करें। वे एकदम नए लगेंगे।

अगर स्टेनलेस स्टील की सिंक को साफ करना है तो आटे में मिथेलेटेड स्प्रिट मिलाकर सिंक में डाल दें और सूखने के बाद साफ करें।