रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Nicole Kidman says marriage to Tom Cruise offered protection
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (23:52 IST)

निकोल किडमैन को टॉम क्रूज ने इस तरह यौन उत्पीड़न से रखा महफूज

निकोल किडमैन को टॉम क्रूज ने इस तरह यौन उत्पीड़न से रखा महफूज - Nicole Kidman says marriage to Tom Cruise offered protection
न्यूयॉर्क। मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि उन्होंने टॉम क्रूज से प्यार के लिए शादी की थी और इस संबंध ने उन्हें एक प्रकार से हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से महफूज रखा था।
 
किडमैन और क्रूज की शादी 11 साल तक चली। किडमैन ने कहा कि 2001 में दोनों के बीच तलाक होने के बाद उन्हें अपनी देखभाल खुद करनी पड़ी।
 
उन्होंने कहा, ‘22 साल की उम्र में टॉम क्रूज से साथ विवाह बंधन के बारे में मैं बात करने से हमेशा बचती हूं क्योंकि अब मैं ऐसे व्यक्ति (कीथ अर्बन) के साथ विवाह बंधन में हूं, जो मेरे लिए बेहद अजीज है, और अब उस बारे में बात करना एक प्रकार से उचित नहीं होगा।’
 
उन्होंने मी टू अभियान के बारे में बात की लेकिन कहा कि वह उन लोगों के नाम नहीं लेना चाहतीं, जिन्होंने उनका शोषण किया। किडमैन ने कहा, ‘वाकई में मेरे साथ भी मी टू का वक्त आया था...चूंकि मैं छोटी थी, लेकिन क्या मैं एक लेख के माध्यम से उनका पर्दाफाश करूं? नहीं...।’
 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया