शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Hollywood, Remake, Thugs Of Hindostaan
Written By

इस प्रोजेक्ट को छोड़ हॉलीवुड फिल्म के हिन्दी रीमेक में काम करेंगे आमिर खान!

इस प्रोजेक्ट को छोड़ हॉलीवुड फिल्म के हिन्दी रीमेक में काम करेंगे आमिर खान! - Aamir Khan, Hollywood, Remake, Thugs Of Hindostaan
एक तरफ यह कहा जा रहा है कि आमिर खान अपने प्रोजेक्ट 'महाभारत' की सीरिज़ फिल्म पर ध्यान देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स लेना बंद कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी आने वाली नई फिल्मों की चर्चाएं ही खत्म नहीं हो रही हैं। 
 
हाल ही में आमिर खान ने अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है। इसके बाद खबर आई कि आमिर आध्यात्मिक गुरु ओशो पर बन रही एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं। फिल्म का काम फिलहाल रूका हुआ है। अब खबर है कि वे एक हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में भी नज़र आने वाले हैं। 
 
आमिर खान जल्द ही 90 के दशक की एक हॉलीवुड फिल्म के रीमेक का हिस्सा होंगे। यह हॉलीवुड फिल्म एक फॉरेस्ट ऑफिसर की कहानी बयां करती है जिसे एक इंसान सुना रहा है, जिसने कई हिस्टोरिकल इवेंट्स देखें हैं। इस फिल्म में टॉम हैंक्स थे। अब आमिर फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं और इसके राइट्स लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
आमिर इस फिल्म का रीमेक बनाने को लेकर उत्सुक हैं। वे लंबे समय से इसकी कोशिश कर रहे थे। सूत्र के मुताबिक आमिर इसका हिन्दी रीमेक बनाना चाहते हैं। साथ ही वे इसमें एक्टिंग भी करेंगे। स्क्रिप्ट का काम भी चल रहा है। फिल्म का बैकग्राउंड भारत होगा। जबकि ओरिजिनल फिल्म का बैकग्राउंड यूनाइटेड स्टेट्स था।