गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

विन्सलेट के बच्चों की दिलचस्पी 3 डी ‘टाइटैनिक’ में नहीं

केट विंसलेट
हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा केट विंसलेट का कहना है कि उनके दोनों बच्चों को उनकी हिट फिल्म ‘टाइटैनिक’ की 3-डी रिलीज में कोई दिलचस्पी नहीं है।

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री विन्सलेट रूपहले पर्दे पर 3-डी फिल्म लेकर वापसी की तैयारी में हैं पर उनके बच्चे आठ वर्षीय जो और 11 वर्षीय मिया को अपनी मां के करियर को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है।

जब 36 वर्षीय अभिनेत्री से जब यह पूछा गया कि फिल्म की फिर से रिलीज के बारे में उनके बच्चे क्या सोचते हैं तो उन्होंने बताया ‘‘वास्तव में उनकी इसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं है।’’ वर्ष 1997 में आई ‘टाइटैनिक’ की सफलता ने विन्सलेट को दुनिया भर में चर्चित कर दिया था।(भाषा)