मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. मैं न बन पाती एक अच्छी मां: ओपरा विनफ्रे
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (12:49 IST)

मैं न बन पाती एक अच्छी मां: ओपरा विनफ्रे

मैं न बन पाती एक अच्छी मां: ओपरा विनफ्रे - मैं न बन पाती एक अच्छी मां: ओपरा विनफ्रे
मीडिया मुग़ल ओपरा विनफ्रे का कहना है कि उनके पास बच्चों से निपटने का धैर्य नहीं है इसलिए वह शायद एक अच्छी मां साबित न हो पातीं। 63 वर्षीय स्टार ने कहा कि उन्हें इस बात को कोई पछतावा नहीं है कि उनके खुद के बच्चे नहीं है।
 
विनफ्रे ने कहा, ‘‘मैं बच्चे नहीं चाहती। मैं बच्चों के लिए एक अच्छी मां साबित न हो पाती। मुझमें धैर्य नहीं है।’’ टॉक शो की अनुभवी होस्ट ने कहा कि वह एक अभिभावक बनने की कमी महसूस नहीं करती क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में अपने लीडरशिप एकेडमी बोर्डिंग स्कूल में 172 लड़कियों के लिए मां के समान है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग मुझपर शादी करने और बच्चे पैदा करने का दबाव डाल रहे थे तो मैं जानती थी कि मैं वह इंसान नहीं हूं जो इन सब चीजों से वंचित रहने के लिए पछताने जा रही हूं क्योंकि मैं महसूस करती हूं कि मैं दुनियाभर के बच्चों की मां हूं।’’ विनफ्रे ने कहा, ‘‘प्यार की कोई सीमाएं नहीं होती। यह मायने नहीं रखता कि एक बच्चा आपके गर्भ से जन्म लेता या आपको वह दो वर्ष, 10 वर्ष या 20 वर्ष की उम्र में मिलता है। अगर प्यार सच्चा है, देखभाल सही है तो यह काफी है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्कर समारोह में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा