- लाइफ स्टाइल
» - साहित्य
» - काव्य-संसार
सारे एक तरफ
-
श्याम सखा श्याम चाँद सितारे एक तरफआप हमारे एक तरफलुत्फ भँवर का अपना हैऔर किनारे एक तरफअनुभव की बात है अलगज्ञान-पिटारे एक तरफमेहनतकश तो भूखे हैंऔर भंडारे एक तरफरूप तुम्हारा खूब मगर नैन कटारे एक तरफबस तू इक मेरा हो जाबाकी सारे एक तरफ।