• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

एक दिन आएगा

एक दिन कविता अनंत मिश्र
अनन्त मिश्र
NDND
एक दिन आएगी

चमत्कारी चिड़िया

हमारे घरों में सोना बरसेगा

हमारे घाव भर जाएँगे

हमारे पाँव फूलों से

कोमल हो जाएँगे

हमारी पगडंडियाँ

आसानी से पनघट तक

पहुँच जाएँगी

एक दिन आएगा

चमत्कारी साधु

हमें आशीर्वाद देगा

हम सकल पापों से मुक्त हो जाएँगे

लक्ष्मी स्थिर हो जाएगी

और हमारे बच्चे

NDND
स्वस्थ, सानंद दीर्घायु

हो जाएँगे।

एक दिन आएगा

चमत्कारी राजा

प्रजा का दु:ख

हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा

हम चमत्कारों की प्रतीक्षा कर रहे हैं

और अपने-अपने हिस्से का

नरक भोग रहे हैं।

साभार : दस्तावेज