Indore literature festival 2021: इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन की चित्रमय झलकियां
Indore Literature Festival 2021
इंदौर। इंदौर में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल रहेगा। 26, 27 और 28 नवंबर को नईदुनिया के प्रिंट सहयोग के साथ हेलो हिंदुस्तान द्वारा आयोजित सृजनकर्ताओं के इस महाकुंभ 'इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल' की शुरुआत 26 नवंबर से गांधी हाल परिसर में हुई। जानिए आयोजन की चित्रमय झलकियां।
आयोजन का आगाज सुबह 10.30 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से हुआ। मुकेश चौहान और समूह द्वारा कबीर गायन प्रस्तुत किया जाए। इसके बाद माजिद खान और समूह द्वारा पधारो म्हारे देस रे की प्रस्तुति दी' तत्पश्चात् वामिका पंड्या द्वारा शिव तांडव स्त्रोतम् पस्तुत किया गया। दोपहर 1.45 बजे अदिति सिंह भदौरिया की पुस्तक खामोशियों की गूंज" का विमोचन होगा और इसके बाद। दोपहर 1.50 बजे और शाम छह बजे 'मैं भी कवि" सत्र में स्थानीय रचनाकार अपनी कविताएं पेश करेंगे।