गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Indore literature Festival 2019

इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 : क्या सोशल मीडिया लिखने की लंबी विधा को खत्म कर रहा है?

इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 : क्या सोशल मीडिया लिखने की लंबी विधा को खत्म कर रहा है? - Indore literature Festival 2019
क्या सोशल मीडिया लिखने की लंबी विधा को खत्म कर रहा है? इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 के दूसरे दिन एक सत्र में इस विषय में हुई चर्चा से कई तर्क सामने आए हैं।
 
उपन्यासकार निर्मला भुराड़िया, बेली कानूनगो, अपर्णा, ललित कुमार और मयूर कुमार ने अपने विचार साझा किए। 

निर्मला भुराड़िया ने कहा कि सोशल मीडिया एक अद्भुत माध्यम है, लेकिन जिसे लंबा पढ़ना है वो सी मोर कर के पढ़ेगा। कई लेखक वॉल्यूम में लिख रहे हैं। तो सोशल मीडिया ने एक ऐसी जगह दे दी है जहां हमें तत्काल आलोचक और प्रतिक्रिया मिल जाती है। बड़ा लेखन अपनी जगह पर है और अपनी जगह पर रहेगा। 
 
कविताकोश के ललित कुमार ने कहा कि पहले ब्लॉग हुआ करते थे, जहां लंबे आलेख लिखे जाते थे, जिन्हें हम आलेख कहते थे, लेकिन चूंकि अब ब्लॉग बंद से हो गए हैं इसलिए अब अब लांग फॉर्म फेसबुक पर लिखे जा रहे हैं, जिन्हें हम अब पोस्ट कहते हैं। 
 
- हमें लिखने में विश्वसनीय होना चाहिए
 
निर्मला भुराड़िया ने कहा कि हालांकि सोशल मीडिया पर सही गलत कंटेंट को जांचने का कोई तरीका नहीं है लेकिन यह हमें अपने स्तर पर देखना चाहिए। हमें विश्वसनीय होना चाहिए। 
 
-अच्छा लेखन खत्म नहीं होता
 
ललित कुमार ने कहा, सोशल मीडिया की वजह से लेखन का लॉन्ग फॉर्म राइटिंग खत्म नहीं होगा, जिसे पढ़ना है वो आपकी वॉल पर आकर पढ़ेगा ही। लोग इसीलिए आज भी किताबें खरीद रहे हैं। ऐसे में अच्छा लिखा गया अगर लंबा भी होगा तो वो पाठक को अपनी तरफ खींचकर लाएगा। 
 
- सोशल मीडिया न होता तो मैं भी नहीं होती
 
अपर्णा ने कहा कि सोशल मीडिया ने उनके लेखन को प्रभावित किया है। उन्हें सोशल मीडिया की तरफ जाना पड़ता है, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफार्म का सहारा लेना पड़ता है। 
 
बेली ने कहा कि सोशल मीडिया नहीं होता तो मेरी किताब उतना पॉपुलर नहीं हो पाती, आज मैं सोशल मीडिया की वजह से ही चर्चा में हूं, लेकिन मुझे इसकी लत नहीं है। मैं अपने केलकुलेटेड टाइम में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं।

ये भी पढ़ें
Atal Bihari Vajpayee Essay: अटल बिहारी वाजपेयी पर हिन्दी निबंध