• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. चुटकुले
  4. चटपटा चुटकुला : स्वादिष्ट और सस्ती
Written By

चटपटा चुटकुला : स्वादिष्ट और सस्ती

चटपटा चुटकुला
एक लड़की को स्वेटर बुनने का बहुत शौक था। 
एक दिन वह एक चीनी रेस्तरां में कॉफी पीने गई। उसने मेज पर पड़ा मीनू कार्ड देखा। 
 
मीनू कार्ड के अंत में बना हुआ डिजाइन उसे इतना पसंद आया कि उसने उसे स्वेटर में बुनने के लिए कागज पर उतार लिया। 
जब वह उस डिजाइन वाले स्वेटर को पहन कर निकली तो उसे देखकर उसका ब्वायफ्रेंड बहुत हंसा। 
लड़की के पूछने पर उसने बताया कि उसके स्वेटर पर चीनी भाषा में लिखा हुआ है 'बहुत ही स्वादिष्ट और बहुत ही सस्ती।'