क्यों होती है गट फीलिंग?
क्या आपको कभी गट फीलिंग होती है? क्या आपने कभी सोचा है कि गट फीलिंग होती क्यों है? आपको कैसा लगेगा अगर आपसे कहा जाए कि पेट में एक छोटा दिमाग होता है और इससे ही आपको गट फीलिंग होती है।
वैज्ञानिक शोध के अनुसार हमारे पेट में एक दूसरा दिमाग होता है जिसे एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहते हैं। इसी से अंग्रेजी में अक्सर कही जाने वाली लाइन 'गट फीलिंग' आती है।
जब कुछ होने वाला होता है तो क्या आप भी पेट में कुछ महसूस करते हैं? हमारे पेट में एक न्यूरॉन सिस्टम होता है जिसमें न्यूरोट्रांस्मीर्टस होते हैं जो पाचन को सुचारू करने के अलावा सामान्य तौर पर पेट में महसूस होने वाले एक हलचल के लिए भी जिम्मेदार हैं। इस न्यूरान सिस्टम को दूसरा दिमाग भी कहा जाता है।
पेट में पाया जाने वाला छोटा दिमाग हमारे सिर में होने वाले दिमाग के साथ मिलकर हमारे दिमागी हालत पर प्रभाव डालता है और साथ ही साथ हमें कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाता है। शरीर में पाए जाने वाले इस छोटे दिमाग की भावानात्मक विषय में या निर्णय करते समय होने वाले प्रभावों में कोई भूमिका नहीं होती।