सबसे पहले भाजपा शासित राज्यों में लागू हो शराबबंदी : एसपी यादव
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी यादव ने एटा में जहरीली शराब से पिछले दिनों कई लोगों की मौत की घटना के बीच राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग पर पलटवार किया है।
बलरामपुर में राप्ती नदी के कटान से प्रभावित गांवों का मंगलवार को जायजा लेने आए यादव ने कहा कि कल्याण सिंह दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, तब उन्होंने शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई? सिंह आज भी केन्द्र में सत्तारुढ़ भाजपा के बड़े नेता हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करके सबसे पहले भाजपा शासित राज्यों में शराब पर पाबंदी लगवाएं, तब उत्तर प्रदेश की बात करें।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में शराबबंदी से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि इससे दूसरे प्रदेशों से शराब की तस्करी और अवैध निर्माण बढ़ेगा। शराबबंदी के लिए केन्द्र सरकार कोई राष्ट्रीय नीति बनाए, तभी वास्तव में शराब पर पाबंदी लग सकती है।
प्रदेश के एटा में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई थी। जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राज्य की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण शराबबंदी लागू करने के मुख्य मुद्दे के साथ सूबे का अगला चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने भी पिछले दिनों प्रदेश में शराब पर पाबंदी की वकालत की थी। (भाषा)